संतकबीरनगर जनपद के एस आर इंटरनेशनल एकेडमी मना 72 वा गणतंत्र दिवस ; जाने हाल

 संतकबीरनगर जनपद के एस आर इंटरनेशनल एकेडमी मना 72 वा गणतंत्र दिवस ; जाने हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

आयुष पांडेय की रिर्पोट 

लोहरैया धनघटा संवाददाता 

जनपद संतकबीरनगर के धनघटा तहसील क्षेत्र के नाथनगर S.R International Academy में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम /

बताते चलें कि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किए रखा /इस सुनहरे अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश प्रताप चतुर्वेदी, Surya International Academy के प्रबंधक और समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी, अजय मिश्रा और तमाम लोग उपस्थित रहे /

Leave a Comment