फरवरी से 3 फरवरी तक विकास खंडों के बीज गोदाम पर आयोजित होंगे पीएम किसान समाधान दिवस – डीएम देवरिया

 

*1 फरवरी से 3 फरवरी तक विकास खंडों के बीज गोदाम पर आयोजित होंगे  पीएम किसान समाधान दिवस – डीएम देवरिया 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन यादव 
ब्यूरो देवरिया 

 *देवरिया:* जिले मे जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि आगामी 1 फरवरी से 3 फरवरी तक पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी  विकास खंडों के बीज गोदाम पर आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी एंव पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किए गए है। इस दौरान वे पीएम किसान सम्मान निधि में  कृषकों को आ रही कठिनाइयों को दूर करायेंगे। यह समाधान दिवस मुख्य रूप से इनवेलिड आधार तथा आधार के अनुसार नाम सही कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य समस्या को लेकर किसान विकास खंड के गोदाम पर पहुंचता है तो उसका भी यथोचित समाधान इस दिवस में किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं । विकासखंड स्तर पर समाधान दिवस का संचालन कृषि विभाग के बीज गोदाम प्रभारी द्वारा किया जाएगा एवं उसका पर्यवेक्षण सहायक विकास अधिकारी कृषि द्वारा किया जाएगा। आयोजित इस समाधान दिवस के दौरान प्रधानमंत्री किसान समाधान सम्मान निधि की ऐसे कृषक जिनको लाभ किसी समस्याओं के कारण प्राप्त नहीं हो पा रहा है वे अपने विकासखंड स्तर के बीज गोदाम में पहुंचकर इस आयोजित किसान समाधान दिवस में अपना समाधान करा सकते हैं।

उन्होंने कृषको से कहा है कि अपने आधार कार्ड बैंक खाते के विवरण के साथ अपना डाटा बीज गोदाम पर समाधान दिवस के दौरान प्रस्तुत कर करा सकते हैं ।

          जिलाधिकारी श्री किशोर ने नामित सभी अधिकारियों को विशेष रुप से आगाह करते हुए निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान  निधि के तहत अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले कृषको का निराकरण कराएं इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली ना करें ।

        इसी क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ एके मिश्र ने बताया कि जनपद के सभी 16 ब्लॉक स्तरीय बीज गोदाम स्तर पर इस दिन किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। ऐसे किसान जो किन्ही कारणों से  पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित है वह पहुंचकर अपना डाटा ठीक कराएं ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।

Leave a Comment