देवरिया आगामी 30 जनवरी को शहीदों के स्मृति में पूर्वान्ह् 11 बजे 2 मिनट का मौन का दिशा का शासन ने जारी किया निर्देश

 

*देवरिया आगामी 30 जनवरी को शहीदों के स्मृति में पूर्वान्ह् 11 बजे 2 मिनट का मौन का दिशा का शासन ने जारी किया निर्देश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन यादव 

ब्यूरो देवरिया 

*देवरिया:* जिले मे आगामी 30 जनवरी को शहीदों के स्मृति में पूर्वान्ह 11बजे2मिनट का मौन का दिशा निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं उक्त के क्रम में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदों के स्मृति में सभी कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा जायेगा। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम व राष्ट्रीय एकता के बारे में प्रकाश डाला जायेगा। सभी कार्यक्रम कोविड-19 के संबंध में समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुरुप मनाये जाने का निर्देश है। 

         यह जानकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने देते हुए सभी विभागों/कार्यालयों में शहीद दिवस के दिन निर्धारित समय पर मौन धारण किये जाने का निर्देश दिया है।

Leave a Comment