गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर , वसंत पंचमी पर्व पर प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह गांव के गरीबों कंबल का दिया दान – सेमरा महराज प्रधान प्रतिनिधि का लगाव

 गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर , वसंत पंचमी पर्व पर प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह गांव के गरीबों कंबल का दिया दान – सेमरा महराज प्रधान प्रतिनिधि का लगाव

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

फरेंदा ब्लाक के ग्राम पंचायत सेमरा महराज के प्रधान प्रतिनिधि एंव प्रधान के द्वारा गणतंत्र दिवस पर गांव के स्कूल समेत पंचायत में स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण रोहण कर राष्ट्रीय ध्वज का सलामी लिया ।राष्ट्र सपूतो समेत देश के महान संविधान निर्माताओं व क्रांति करी रणबांकुरों का जयकारा लगवाने के साथ मिष्ठान का वितरण किया ।

देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस व सनातन धर्म का पर्व एक ही दिन इस वर्ष पड़ा । सेमरा महराज प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह व प्रधान  को सौभाग्य मिला की एक तरफ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।दूसरे तरफ इस पर्व पर गांव के गरीबों को कंबल दान किया । जिससे पुण्य मिलता है । गांव के गरीब को जब मिला कंबल तो खिल उठे चेहरे।

Leave a Comment