गोरखपुर को एक और पर्यटन स्थल का तोहफा ; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्ती के तट पर तीन भव्य घाटों का किया शिलान्यास / लोकार्पण – जाने हाल

 

गोरखपुर को एक और पर्यटन स्थल का तोहफा ; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्ती के तट पर तीन भव्य घाटों का किया शिलान्यास / लोकार्पण – जाने हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

हिमांशु शुक्ला की रिर्पोट 
गोरखपुर प्रभारी 

करीब 60 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद योगी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JvzAZNxVyqw]

प्रदेश की पहली अधिसूचित रामगढ़ झील में सी-प्लेन उतरेंगे। कहीं से पर्यटक आएंगे तो रामगढ़ झील, चिड़ियाघर और राप्ती तट का रुख करेंगे और प्रकृति के मनोरम दृश्यों से रूबरू होंगे। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्टीमर से राप्ती नदी को पार कर रामघाट के सुंदरीकरण का 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=zq5onrwYcsM]

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राजघाट पर जहां पहले अपनों का अंतिम संस्कार करने आने वालों को दिक्कतें होती थीं।किसी भी पर्व पर स्नान करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं। आज यह स्थल भव्य रूप ले चुका है। राप्ती का पूर्वी तट गुरु गोरक्षनाथ घाट, पश्चिमी तट रामघाट के रूप में विकसित हो चुका है।इन दोनों घाटों के उत्तर में शवदाह स्थल (राजघाट) अब उसे बाबा मुक्तेश्वरनाथ घाट के नाम से जाना जाएगा।नगर निगम की ओर से बनाए गए प्रदूषण मुक्त लकड़ी व गैस आधारित शवदाह संयंत्र का भी उन्होंने लोकार्पण किया।सीएम ने कहा कि यहां संस्थाएं आगे आएंगी और प्रतिदिन शाम को काशी नगरी में होने वाली गंगा आरती की तरह राप्ती आरती होगी।मार्च में चिड़ियाघर का लोकार्पण

सीएम योगी ने कहा कि चिड़ियाघर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। अब वन्य जीवों को उसमें ले जाया जा रहा है।

मार्च में चिड़ियाघर शुरू हो जाएगा। इससे पर्यटकों को एक और ठिकाना मिल जाएगा।

भगवान शंकर की 30 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी

गुरु गोरक्षनाथ घाट पर भगवान शंकर की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी।महादेव की यह प्रतिमा 30 फीट ऊंची होगी। प्रतिमा के शीर्ष भाग से जल धारा प्रवाहित होकर भगवान की जटा से गंगा अवतरण का आभास कराएगी।

सीएम के सामने नर्सिंग छात्राओं ने लिया सेवा का संकल्प।गोरक्षपीठ द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ स्कूल आफ नर्सिंग एवं गुरु श्री गोरक्षनाथ कालेज आफ नर्सिंग की छात्राओं का दीप प्रज्ज्वल और एवं सेवा शपथ ग्रहण समारोह बसंत पंचमी पर हर्ष उल्लास के साथ मना।मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह छात्राओं को आशीर्वाद देने के लिए मंच पर मौजूद रहे।गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में मंगलवार को अपराह्न 3 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ।

सीएम योगी ने गोरखपुर वासियों को सौंपा गोरक्षनाथ और रामघाट, 60.65 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

वहीं सीएम योगी ने हर्बर्ट बांध से राजघाट तक के सीसी रोड का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से बनाए गए प्रदूषण मुक्त लकड़ी आधारित एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना और परंपरागत अन्त्येष्टि स्थल का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया।

महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी की पावन नगरी गोरखपुर में ₹60.65 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास..

इससे पहले मुख्यमंत्री ने राप्ती नदी को स्टीमर से पार कर रामघाट के सुंदरीकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान, विधायक विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, संत प्रसाद, विमलेश पासवान, अंजू चौधरी, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

भगवान शंकर की 30 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी

गुरु गोरक्षनाथ घाट पर भगवान शंकर की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। महादेव की यह प्रतिमा 30 फीट ऊंची होगी। प्रतिमा के शीर्ष भाग से जल धारा प्रवाहित होकर भगवान की जटा से गंगा अवतरण का आभास कराएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]