पधारिए हे श्रीनारायण सूर्यकुंड धाम पर – यूपी सीएम ने किया पर्यटन में विकसित – शोभा देखते ही बन रहा – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

 

पधारिए हे श्रीनारायण सूर्यकुंड धाम पर – यूपी सीएम ने किया पर्यटन में विकसित – शोभा देखते ही बन रहा – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अविनाश मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट 
सिकरीगंज 

यह मनोरम #दृश्य कहीं और का नहीं अपने #सूर्यकुंड धाम का है निरंतर कार्य प्रगति के बाद  आज यह सुंदर स्वरूप निखर कराया है एक बार पुनः मैं आभार एवं धन्यवाद देना चाहूंगा  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को जिनके प्रयास आज यह स्वरूप दिख रहा है ।  साथ ही आभार व्यक्त करना चाहूंगा पर्यटन विभाग एवं पर्यटन विभाग के द्वारा चयनित किए गए ठेकेदार को भी जिन्होंने इस सूर्यकुंड धाम को  पुनः उसकी पहचान और सुंदरता दिलाने के लिए निस्वार्थ भावना से गुणवत्ता  एवं निरंतर कार्य करते हुए जल्द से जल्द उसे पूर्ण कराया है 

 शीतल कुमार मिश्रा 

सचिव – सूरजकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति , गोरखपुर.        Avinash mani tripathi Reporter sikriganj

Leave a Comment

[democracy id="1"]