एसपी महराजगंज धर्म पत्नी संग आधारशिला बृधाश्रम पंहुचे ; बुर्जुगों के बिच बैठ जाना हाल – वितरण किया कंबल – गौरीशंकर चौबे की रिर्पोट

 एसपी महराजगंज धर्म पत्नी संग आधारशिला बृधाश्रम पंहुचे ; बुर्जुगों के बिच बैठ जाना हाल – वितरण किया कंबल – गौरीशंकर चौबे की रिर्पोट 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गौरीशंकर चौबे की रिर्पोट 
महराजगंज 

महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता कानून ब्यवस्था को लेकर सख्त है कि अपराधी अपराध करने के बाद बचने न पाए । सलाखों के बिच पंहुच जाए जिससे जनपद में कानून व्यवस्था एकदम सख्त बना रहे । वहीं दूसरी तरफ लचीला रख में समाज के बिच मानवता संदेश भी देने में आगे है । यह नजारा तब देखने को मिला जब वह अपने जीवनसाथी धर्म पत्नी को साथ में लेकर बुर्जुगों के बिच में पंहुच कर कुछ अनुभव लिया व कुछ अनुभव को दिया ।

जनपद के फरेंदा तहसील के गांव गनेशपुर में स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम पर रविवार को दिन में पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता अपने धर्म पत्नी संग पंहुच कर जनपद के लोगों एवं युवा वर्ग को संदेश दिया कि प्रत्येक ब्यक्ति को अवस्था के अनुसार बुर्जुग होना है ।इस लिए समाज का हर ब्यक्ति इनका सेवा करें ।जिससे आने वाली पीढ़ी भी सीख ले ।एसपी महराजगंज ने पुजा अर्चना भी किया । बुर्जुगों से बातचीत कर जानकारी लिया भी और दिया ।बुर्जुगों को कंबल भी दिया ।इस अवसर पर सीओ फरेंदा अशोक कुमार फरेंदा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment