अतिरिक्त कक्षा में कलियुगी गुरूजी ने छात्रा से किया छेड़छाड़ ; छात्रा के आरोप पर केस दर्ज – गुरू जी फरार , पुलिस कर रही तलाश – जाने हाल

अतिरिक्त कक्षा में कलियुगी गुरूजी ने छात्रा से किया छेड़छाड़ ; छात्रा के आरोप पर केस दर्ज – गुरू जी फरार , पुलिस कर रही तलाश – जाने हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अंजलि शुक्ला की रिर्पोट 
उरूवा ब्लाक   

अंज

गोरखपुर जनपद के एक स्कूल में कलियुगी गुरूजी के द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी गुरूजी पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है । लेकिन गुरू जी फरार है । मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी  सख्त रूख अपना लिया है ।छात्रा स्वजनों को आश्वासन दिया है कि अगर किसी ने कलियुगी गुरूजी को संरक्षण प्रदान करेगा तो उस पर भी कार्रवाई होगा ।

सिंकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने सिकरीगंज थाना में तहरीर देकर आरोप लगाई है कि श्रीहनुमान प्रसाद पोद्दार इंटर कॉलेज महसी कास्त त्रिफला बारीपुर में प्रधानाचार्य छत्रपति शुक्ला के द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के लिए छात्रों का अतिरिक्त कक्षा चलाया जा रहा था ,जिससे परीक्षा में छात्र सफलता हासिल कर सके ।

छात्रा ने तहरीर में यह भी लिखा है कि बृहस्पतिवार को सुबह में लगभग 8 बजे अतिरिक्त कक्षा में पढ़ने के लिए स्कूल पर पंहुच कर शिष्या के रूप में गुरू जी चरण स्पर्श करने लगी तो गुरु जी कलियुगी गुरूजी बनकर छेड़छाड़ करने लगे ।छात्रा रोते गाते घर पहुंच कर कलियुगी गुरूजी की हरकत अपने स्वजनों को बताया । स्वजनों ने छात्रा को साथ में लेकर सिकरीगंज में तहरीर दे दिया । जिस पर एसओ सिकरीगंज राजाराम द्विवेदी ने आरोपी शिक्षक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कर घटना की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कृष्ण नारायण खजनी को दे दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच सीओ ने छात्रा समेत अन्य स्वजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपी को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।अगर किसी के द्वारा संरक्षण दिया जाएगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी । आरोपी  शिक्षक फरार हो गया है । जिसे सिकरीगंज पुलिस तलाश शुरू दिया है कलियुगी गुरूजी के हरकत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]