मानिक तालाव में आम की पेड़ से लटका हुआ मिला एक अधेड़ ब्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव ; शव को कब्जे में लिया पुरंदरपुर पुलिस – जाने हाल

 मानिक तालाव में आम की पेड़ से लटका हुआ मिला एक अधेड़ ब्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव ; शव को कब्जे में लिया पुरंदरपुर पुलिस – जाने हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट 
पुरंदरपुर महराजगंज 

जनपद के गांव मानिक तालाव में एक अधेड़ ब्यक्ति शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ के डाल से लटका हुआ सुबह में मिला ।सूचना मिलते ही कोतवाल पुरंदरपुर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है ।

गांव मानिक तालाव में सोमवार को सुबह लगभग 7 बजे गांव के ही रहने वाले ढुनमुन सहानी पुत्र रामदास 50 वर्ष का आम के पेड़ से लटका हुआ गांव के लोग देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया । सूचना पाते ही कोतवाल पुरंदरपुर आशुतोष सिंह आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है । 

इस संबध में सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा का कहना है कि देखने से आत्म हत्या प्रतीत हो रहा है ।लेकिन कारण की जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है ।रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई होगा ।

Leave a Comment