लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत सिसवनिया बिशुन ; रामसहाय पांडेय का समर्थित प्रत्याशी मुरारी देवी 54 मत से विजयी

 लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत सिसवनिया  बिशुन ; रामसहाय पांडेय का समर्थित प्रत्याशी मुरारी देवी 54 मत से विजयी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट 

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवनिया बिशुन निवासी रामसहाय पांडेय की समर्थित प्रत्याशी मुरारी देवी को 368 मत मिला ।अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को मुरारी देवी 54 मत से हराकर विजयी हुई है ।

Leave a Comment