पैंतालीस हजार रूपए का बास जलाने का किसान ने लगाया आरोप ; तहरीर में लिखा है चुनावी रंजिश ने लगा दिया रोजी-रोटी पर ग्रहण – न्याय की मांग

 पैंतालीस हजार रूपए का बास जलाने का किसान ने लगाया आरोप ; तहरीर में लिखा है चुनावी रंजिश ने लगा दिया रोजी-रोटी पर ग्रहण – न्याय की मांग 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट 
पुरंदरपुर महराजगंज 

क्षेत्र के एक गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक किसान के रोजी-रोटी पर ग्रहण लगने का मामला प्रकाश में आया है ।गरीब किसान ने तहरीर देकर आज्ञात आरोपियों पर कार्रवाई की मांग किया है ।बताया जा रहा है की पीड़ित किसान वर्तमान प्रधान का समर्थक है ।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी हरिचरन पुत्र रामआसरे यादव ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर देकर गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों के ऊपर आरोप लगाया है। कि शनिवार की रात लगभग 10 बजे सब्जी की खेती करने के लिए खेत मे रखा लागत करीब 45 हजार रुपये का दो ट्राली बांस गाँव के ही कुछ दबंगों ने चुनावी रंजिश को लेकर गरीब किसान हरिचरन यादव के बांस को फूंक दिए। जिससे बांस जलकर राख हो गया। 

बांस के जले राख को देकर गरीब किसान हरिचरन यादव ने कहा कि अब सब्जी की खेती कैसे करेंगे। यह कह कर रोने लगें। इस घटना से हरिचरन यादव के अगल बगल के खेत वाले किसान काफी भयभीत व परेशान हैं। पीड़ित किसान हरिचरन यादव ने पुरंदरपुर थाने पर तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की है।

Leave a Comment