कोविड इलाज हेतु अनुमन्य 4 निजी अस्पतालों के प्रबंध संचालकों के साथ डीएम ने की वर्चुअल मीटिंग

 

*कोविड इलाज हेतु अनुमन्य 4 निजी अस्पतालों के प्रबंध संचालकों के साथ डीएम ने की वर्चुअल मीटिंग* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव की रिर्पोट 

देवरिया 

 मरीजों का इलाज समुचित रुप से किये जाने का दिया गया निर्देश।साफ-सफाई को अपनाये जाने पर भी दिया गया बल। मरीजों के सभी डाटा कोविड पोर्टल पर अनिवार्य रुप से करें अपलोड-डीएम

 *देवरिया (सू0वि0) 19 मई।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन कोविड इलाज हेतु अनुमन्य पेड/निजी अस्पतालों के प्रबंध संचालकों के साथ वर्चुअल मीटिंग किया। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि मरीजो का इलाज समुचित सुचारु रुप से सुनिश्चित करे। इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिये विशेष रुप से ध्यान दें।

     जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मरीजों के सभी डाटा कोविड पोर्टल पर अनिवार्य रुप से अपलोड करें। अस्पतालों में उपलब्ध साधनो यथा- बेड की उपलब्धता, भर्ती मरीजों की संख्या, उनके स्वास्थ्य की स्थिति, प्रति मरीज आक्सीजन लेबल आदि आवश्यक बिन्दुओं की अपलोडिंग पोर्टल पर अवश्य ही रखें। उन्होने यह भी कहा कि तामीरदारों की सुविधा के लिये सीसीटीवी कैमरा लगाये, जिसे के माध्यम से वे मरीजो के इलाज आदि की जानकारी कर सके एवं आवश्यकतानुरुप कन्ट्रोल सिस्टम के माध्यम से मरीजों से बात कर सके। तामीरदार वार्डो में न रहे, यह सुनिश्चित करें। वार्डो में जाने से संक्रमण फैलने की संभावना रहेगी, इससे उन्हे जागरुक किया और सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मरीजो के इलाज आदि की जानकारी लिये को कहा जाये।

      जिलाधिकारी ने अनुमन्य निजी अस्पताल के प्रबंध संचालको को यह भी निर्देश दिया कि अस्पतालों में साफ सफाई, मेडिकल वेस्ट की समुचित प्रबंधन भी अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करें। सैनिटाइजेशन आदि कार्यो को भी नियमित रुप से कराये। मरीजो के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न हो, यह अनिवार्य रुप से प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें।

        आयोजित इस वर्चुअल मीटिंग में सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, अधिसूचित निजी  कोविड अस्पताल यथा- वेदांक, स्टार, आस्था एवं सावित्री नर्सिंग होम के प्रबंध संचालक व इससे संबंधित जन आदि जुडे रहे।

Leave a Comment