लटकता मिला शव ;करीब ढाई साल पहले हुई थी शादी – पुलिस ने पीएम के भेजा शव

 

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की छत के कुंडी से लटकता मिला शव ;करीब ढाई साल पहले हुई थी शादी – पुलिस ने पीएम के भेजा शव

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट 

पुरंदरपुर महराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया बरगदवा गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे एक  विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। लगभग 10 माह के बच्चे के रोने की आवाज सुनने पर परिजनों ने देखा कि मीना का शव छत की कुंडी में लटका हुआ था। परिजनों के सोर मचाने पर आस पास लोग इकठ्ठा हो गए। बंद दरवाजें को ग्रामीणो द्वारा तोड़ा गया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस व तहसीलदार फरेंदा के आने पर शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के हरैया बरगदवा निवासी अमरनाथ साहनी पुत्र स्वर्गीय रामरतन की शादी करीब ढ़ाई साल पहले मीना से हुआ था। अमरनाथ साहनी का एक लड़का लगभग 10 माह का है। मीना का मायका कैम्पियरगंज के पास था। आज दिन मंगलवार करीब 11 बजे मायके से ससुराल आई थी। चौकीदार की सूचना पर इस मामले में पुरंदरपुर कोतवाल आशुतोष सिंह का कहना है। कि आत्महत्या की सूचना मिली है। पंचनामा बना कर कार्यवाही की जा रही है। गाँव जवार में मीना की मौत पर तरह तरह की चर्चा हो रही है।

Leave a Comment