सीएचसी हैरैया के जिम्मेदार का दुस्साहस: क्षेत्रीय विधायक का होर्डिंग्स का देखें हाल

 सीएचसी हैरैया के जिम्मेदार का दुस्साहस: क्षेत्रीय विधायक का होर्डिंग्स का देखें हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सिद्धार्थ शुक्ला
बस्ती ब्यूरो 

*बस्ती।* एक तरफ जहाँ प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर जोर देते हुए पानी की तरह पैसा बहा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में बने शौचालय स्वच्छ भारत मिशन को मुँह चिढ़ा रहे हैं व गन्दगी से पटे पड़े हैं। स्वास्थ्य केन्द्र का भारी भरकम् बजट आखिर कहाँ जा रहा है जाँच का विषय बना हुआ है। प्राप्त सूचना के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में बने शौचालय गन्दगी से पटे पड़े हैं । वर्तमान सत्ता पक्ष के विधायक अजय सिंह की फोटो लगी होर्डिंग जिसे अस्पताल के फ्रंट पर लगना चाहिए उसे अधीक्षक द्वारा शौचालय में डलवा दिया गया है। सरकार स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छता एवं साफ- सफाई के उद्देश्य से जहाँ पानी की तरह पैसा बहा रही है तो अस्पतात जैसी सरकारी संस्थाएं जो दूसरो के लिए स्वच्छता का मॉडल हैं खुद ही गंदगी से पटी पड़ी हैं । अस्पताल के पास साफ- सफाई व स्वच्छता का पर्याप्त बजट होता है साथ ही साथ स्वीपर भी होते हैं । संसाधनो एवं धन से लैस अस्पताल जब खुद गंदगी से पटे पड़े हैं व बीमार हैं तो दूसरो का इलाज कैसे करेंगे विचारणीय अवश्य है । यहाँ यह भी उल्लेख कर देना गलत नहीं होगा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया जैसे अस्पताल जिस पर जिले के पुलिस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी की धर्मपत्नी डॉक्टर के रूप में तैनात हैं और उस अस्पताल की ऐसी दुर्दशा है तो बाकी के अस्पताल कैसे होंगे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए अस्पताल के अधीक्षक ने वर्तमान विधायक हर्रैया अजय सिंह की फोटो लगी होर्डिंग को शौचालय में डलवा दिया है । करोड़ो का बजट खर्च करने वाला सीएचसी हर्रैया साफ-सफाई का बजट कहा गायब कर रहे है जबकि जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं ।

Leave a Comment