गड्ढा मुक्त सड़क यूपी सरकार का अभियान ; जर्जर सड़क पर होते खटारा वाहन – 6 किलो मीटर दूरी करने में लगता काफी समय – मोहनापुर समरधीरा लिंक मार्ग का हाल

 गड्ढा मुक्त सड़क यूपी सरकार का अभियान ; जर्जर सड़क पर होते खटारा वाहन – 6 किलो मीटर दूरी करने में लगता काफी समय – मोहनापुर समरधीरा लिंक मार्ग का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट 

पुरंदरपुर 

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में विकास की धारा इस कदर बहा की कुछ ही महीनों में समरधीरा मोहनापुर की सड़क से गिट्टियां उखड़ने लगी। जो दोपहिया वाहन व राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ा कर रहा हैं। समरधीरा से मोहनापुर मार्ग के मरम्मत कार्य में ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। सड़क की गुणवत्ता मानक के विपरीत होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सड़क के मरम्मत कार्य में इस कदर अनियमितता बरती जा रही है। कि मानसून आने के बाद यह सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पाएगी। कुछ ही माह के अंदर सड़क की गिट्टियां टूटकर बिखरने लगी। 

सड़क निर्माण में मानकों के अनुपालन न किए जाने एवं अनियमितता का आलम यह है। कि गिट्टी इधर उधर बिखर रही है। पिच लेपन भी न के बराबर है। जिससे कुछ ही महीनों में सड़क की सूरत बिगड़ गई। और हालात एक बार फिर जस की तस हो गई। सड़क में गिट्टी बिछाने से पहले मानकों के अनुरूप न तो तारकोल का लेपन किया और न तो बड़ी व छोटी गिट्टियों को पर्याप्त मात्रा में गिराया गया। वही समरधीरा से रानीपुर लिंक मार्ग पर अधिकारियो की नजर ढीली है। ठेकेदार मनमानी तरीके से काम करके चलते बने। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Comment