डीएम ने किया पोषण पुर्नावास केन्द्र एवं निर्माणाधीन आक्सीजन प्लान्ट के कार्यो का निरीक्षण ;दिये आवश्यक निर्देश*

 

*डीएम ने किया पोषण पुर्नावास केन्द्र एवं निर्माणाधीन आक्सीजन प्लान्ट के कार्यो का निरीक्षण ;दिये आवश्यक निर्देश* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव की रिर्पोट 
देवरिया 

 *देवरिया (सू0वि0) 29 जून।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुर्नावास केन्द्र एवं निर्माणाधीन आक्सीजन प्लान्ट के कार्यो का निरीक्षण किया। मिली खामियों को दुरुस्त किये जाने का निर्देश दिया।

  पोषण पुर्नावास केन्द्र में 3 बच्चें भर्ती थे। सभी के परिजनो से उन्होने दवा, इलाज से लेकर अन्य उपलब्ध सुविधाओं के मिलने की जानकारी की। एक एक बच्चों के केस हिस्ट्री का गंभीरता से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने बच्चों का समुचित देखभाल,  इलाज किये जाने के साथ ही अन्य अनुमन्य सुविधाये सुचारु रुप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने इस केन्द्र के मरम्मत का कार्य रोगी कल्याण समिति से माइनर वर्क कराये जाने को कहा। उन्होने भर्ती बच्चा रुद्रा का पूरा केस स्टडी देखा। किचेन का भी निरीक्षण किया। भोजन व्यवस्था आदि पर सन्तोष जताते हुए इसे और बेहतर किये जाने का निर्देश दियज्ञ। इस दौरान इसके बगल में सीएसआर मारुति सुजुकी द्वारा लगाये जा रहे आक्सीजन प्लान्ट के ऊपरी टीन सेड को बदले जाने का निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिया। उन्होने पोषण पुर्नवास केन्द्र में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ ही अनुमन्य सुविधाये बच्चों को उपलब्ध कराये जाने के साथ ही बेहतर इलाज किये जाने एवं ऐसा प्रयास किये जाने को कहा कि भर्ती होने वाला हर बच्चा स्वस्थ होकर अपने घरो को जाये।

        निरीक्षण के इस दौरान सीडीओ शिव शरणप्पा जी एन, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज ए एम वर्मा, प्रभारी पुर्नवास केन्द्र डा एस के मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, कार्यदायी संस्था के अभियंता एवं अन्य संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी गण व अन्य जुडे अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment