पूर्वांचल के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि में टूटा दलिय स्थिति – असामयिक निधन से पूर्वांचल में शोक की लहर – पूर्वांचल काएम किया था लोकप्रियता

 पूर्वांचल के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि में टूटा दलिय स्थिति – असामयिक निधन से पूर्वांचल में शोक की लहर – पूर्वांचल में काएम किया था लोकप्रियता 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला की रिर्पोट 
देवरिया 

बृहस्पतिवार देर अपराह्न उनके पैतृक गांव झुडिया मे शव के पहुंचने की सुचना पर क्षेत्रीय अनेको  राजनीतिक दल के लोग गांव पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया,लोग गांव से लेकर कस्बे तक गाड़ियों के आते  जाते नजर आये,सांसद के लोकप्रियता की चर्चा लोगो के जुबान पर थी,  दिगवंत सांसद शरद त्रिपाठी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव झुडिया तिवारी 5 बजकर 30 मिनट पर पंहुचा। 

राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला पहले रहे मौजुद

                उनके शव पहुंचने के 45 मिनट पहले राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला गांव पहुंच चुके थे।उनके चेहरे पर उदासी छाया थी।वह दरवाजे के एक कोने मे बैठकर  शरद जी के शव की प्रतीक्षा कर रहे थे।घर पर कोई नहीं था,एकदम शांत वातावरण था।बाहर से आने वाले लोग गांव से सड़क के किनारे घंटों खड़े होकर शव यात्रा का इंतजार करते दिखे।उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।गांव की महिलाओ मे जोर जोर की चिल्लाहट थी। किसी तरह उनको शांत कराया बाहर से पहुँचे सभी दलों के लोगो की आँखे नम थी।

ऐसा लग रहा था हर कोई ब्यक्ति अपना बेटा खो दिया हो।गोरखपुर जिले के अलावा बस्ती,संतकबीर नगर,आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया और अन्य जिलों के राजनैतिक एवं सामाजिक लोगों ने पहुंचकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी विदाई दी।भीड़ की हालत यह रही कि घर से लेकर सड़क तक लगभग 300 गाड़ियों से अधिक का काफिला देखने को मिला और उनके घर तक हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ थी। हर कोई अपनी भीगी पलकों से अपने चहेते दिगवंत सांसद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था,उपस्थित जन सैलाब उनके  अंतिम दर्शन को लोग लालायित दिखे।दिगवंत शरद त्रिपाठी के पिता देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी बीच बीच मे भावुक होकर रोने लगते थे।

 उनके बगल मे बैठे राजमंत्री सांसद शिव प्रताव शुक्ल बार बार ढाढ़स बधा रहे थे,श्रद्धांजलि सभा मे पूर्व मंत्री सूर्य प्रताप शाही,क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री प्रदीप शुक्ला,सांसद शिव प्रताप शुक्ला,पूर्व मंत्री श्री राम चौहान सांसद हरीश द्विवेदी,विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला,विधायक संत प्रसाद,विधायक शीतलपांडेय,विधायक राधामोहनदास अग्रवाल,पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद उर्फ बृजेश सिंह,पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय,पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी,बड़यापार राजा बृजेश प्रताप  सिंह,मुंबई के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी जी,जिला उपाध्यक्ष हरकेश राम त्रिपाठी,छोटे लाल मौर्य,विनोद कुमार पाण्डेय एडवोकेट,राजाराम कनौजिया,डॉ आर डी सिंह,मंत्री संतराज यादव,महामंडलेश्वर किरण नंदगिरी आदि लोग मौजूद रहे। 

  

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared