तेज रफ्तार से पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक अनियत्रित होकर पल्टा ; ट्रक मे लगा आंग – पुलिस के सुझबुझ से टला बड़ा हादसा – हाइवे जाम

 

तेज रफ्तार से पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक अनियत्रित होकर पल्टा ; ट्रक मे लगा आंग – पुलिस के सुझबुझ से टला बड़ा हादसा – हाइवे जाम 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर नौतनवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मनिकौरा पेट्रोल पंप से महज सौ मीटर की दूरी पर पशु आहार से लदा ओबरलोड ट्रक नौतनवा से गोरखपुर की तरफ जा रही थी। जैसे मनिकौरा पेट्रोल पंप से महज सौ मीटर दूर पहुँचा ही था। कि ओबरटेक के चक्कर मे पशु आहार से भरा ट्रक एक आवासीय मकान के सामने अनियंत्रित होकर पलटा जिससे ट्रक में अचानक आग लग गया। धू-धू कर जलते देख स्थानीय लोग मकान छोड़ भाग निकले। हताहत होने से बच गया। मौक़े पर पुरंदरपुर पुलिस पहुँची। और लोगों को धू-धू कर जल रहे ट्रक से दूर किया। सूचना पर पहुंच दमकल ने आग को शांत किया।

Leave a Comment