ऑपरेशन कायाकल्प से बदलेगी प्राथमिक विद्यालय रजापुर की सूरत ; भविष्य' की नींव मजबूत करने चले प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव

ऑपरेशन कायाकल्प से बदलेगी प्राथमिक विद्यालय रजापुर की सूरत ; भविष्य’ की नींव मजबूत करने चले प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 

देवरिया 

गांवों में विकास का पहिया तेजी से घूमे इसके लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प शुरू किया है। इस अभियान में पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं शिक्षा विभाग मिलकर काम करेंगे। गांव में मूलभूत विकास और निर्माण कार्यों के अलावा अब स्कूलों के रखरखाव और मरम्मत का कार्य भी गांव की सरकार के अधीन होगा। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजापुर के प्राथमिक विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव द्वारा शुरुआत हो चुकी है। विद्यालय की दीवारों पर टाईल्स का कार्य जोरों पर है। प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव ने कहा इस ऑपरेशन कायाकल्प का मकसद बच्चों में साफ-सफाई पर जोर देना है। योजना के तहत विद्यालय को मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित करने का काम किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared