पिपरसणडी बेलघाट में सम्मान समारोह का आयोजन कर पंचायत प्रतिनिथियों को किया गया सम्मानित*
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट
गोरखपुर
बेलघाट ब्लॉक के पिपरसणडी के परिसर में गुरुवार को जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है।कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।पात्र व्यक्तियों को आवास, पेंशन व सरकार की स्वच्छता मिशन के अंतर्गत लोगों को शौचालय उपलब्ध कराकर जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य करें।जिससे जनता का सरकार पर भरोसा बनी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण शुक्ला व संचालन भाजपा के महा मंत्री बजरंगी सिंह ने किया।ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश कौशिक ने संयुक्त रूप से सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर बेलघाट ब्लाक के सभी जनप्रतिनिधयों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा श्याम प्रसाद मुखर्जी व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया। अवसर पर को हनुमान जी तारकेश्वर मिश्रा, रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह , कल्लू सिंह बबलू मोर्य, राजाराम कनौजिया, इंदरजीत सिंह रविंद्र सिंह, पप्पू तिवारी डा के पी सिंह शिवा चंद कौशिक सुनील मिश्रा ग्राम प्रधान गुड्डू श्रीवास्तव, आलम , गुड्डू तिवारी और, बीडीसी आदि लोग मौजूद रहे।