कोरोना महामारी रोकथाम की गाइड लाइन का आदेश बेअसर: कोरोना वैक्सीनेशन का जाने हाल
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट
गोरखपुर
उत्तर प्रदेश शाशन शासन द्वारा अथक प्रयास करके वैक्सीनेशन करवाने के लिए जनता को आगाह किया गया जब जनता जागरूक हुई वैक्सीन ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गायब हो गया अब दो-तीन दिन के अंतराल पर 500 से 600 वैक्सीन आता है जिसमें क्षेत्र की सारी जनता अपना टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बनी केंद्र गणेश इंटर कॉलेज पर पहुंच रही है अगर 600 लोगों को लगने के लिए वैक्सीन आ रहा है 5000 की 6000 की संख्या में लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और पहुंचने के बाद वहां वैसी ना मिलते हैं और हाथापाई से लेकर मारपीट भी हो जा रही है तमाम लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं ऐसे में यदि वहां ऐसे में शासन प्रशासन की और दूरदर्शिता प्रदर्शित हो रही है पहले गांव में जाकर के टीकाकरण किया जाता था वह निरस्त कर दिया गया अभी जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही टीकाकरण का कार्यक्रम किया चल रहा है जब भी यहां जनता को सूचना मिलेगी व्यक्ति ना गया है तो सब लोग बस्ती लगवाने के लिए टूट पढ़ रहे हैं ।
आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी द्वारा बनाए गए केंद्र गणेश इंटर कॉलेज पर टीकाकरण शुरू किया गया जिसमें 1400 लोगो के लिए टीकाकरण की व्यवस्था थी जब टीकाकरण शुरू किया गया भीड़ इतनी ज्यादा हो गई उपजिलाधिकारी खजनी के हस्तक्षेप के बाद टिकाकरण बंद करा दिया गया।
*आशा बहु अध्यक्ष ने किया हंगामा*
इसी क्रम में चंदा यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा बहू ने इस अपार भीड़ को देखकर भड़क उठी और उन्होंने कहा कि कल इसी भीड़ में मैं गिरकर चोटिल हो गई मेरी आशा बहुओं भी जब भी टीकाकरण होता है भीङ हंगामा करती है, तो किस तरह से आशाबहुये अपनी जान बचा पा रही हैं। ऐसे में चंदा यादव ने मुख्यमंत्री से मांग की पहले की तरह प्रत्येक ग्राम सभाओं में टीकाकरण का कार्यक्रम जो हमारी आशा बहुओं द्वारा संपादित किया जाता था उसी को बहाल किया जाए, वरना इस तरह हो रहे टीकाकार बंद किया जाय।