स्थायी लोक अदालत के रिक्त एक सदस्य पद पर 4 सितम्बर तक कर सकेगें आवेदन*

 

*स्थायी लोक अदालत के रिक्त एक सदस्य पद पर 4 सितम्बर तक कर सकेगें आवेदन* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन यादव की रिपोर्ट 
देवरिया 

 *देवरिया (सू0वि0) 06 अगस्त।* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद देवरिया के सचिव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र दिनांक 02 अगस्त द्वारा जनपद देवरिया में स्थायी लोक अदालत के सदस्य पद पर नियुक्ति की जानी है। आवेदन पत्र का प्रारुप जनपद मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा जनपद न्यायालय देवरिया के बेवसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से पूर्वान्ह् 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच प्राप्त किया जा सकता है।

      रिक्त एक सदस्य पद की वेतनमान एवं मानदेय एवं योग्यता अर्हता के विवरण में उन्होने बताया है कि प्रति बैठक 1500 तथा 5 हजार रुपए सवारी भत्ता देय होगा। अभ्यर्थी के पास लोक उपयोगी सेवाओं का पर्याप्त अनुभव होना चाहिए। कार्यकाल 5 वर्ष या उम्र 65 वर्ष तक, जो भी पहले हो, तक होगा। इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 4 सितम्बर तक अपना आवेदन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में प्रेषित कर सकेगें। नियत तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नही किया जाएगा।

Leave a Comment