पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्षखबर तक का असर: गड्ढा मुक्त करने में लगा पीडब्लूडी महकमा – देखें हाल

 पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्षखबर तक का असर: गड्ढा मुक्त करने में लगा पीडब्लूडी महकमा – देखें हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर समरधीरा मार्ग की स्थिति नारकीय हो गया है। इन सड़कों पर चलना सीधे मौत को आमंत्रित करने के जैसा है। थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का इस सड़क पर चलना दुभर हो गया है। 

यहां ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारियों से कहा गोरखपुर नौतनवा हाईवे से लिंक मार्ग रानीपुर समरधीरा सीधे जनपद को जोड़ती है। इस सड़क पर दर्जनों गाँव के लोगों का आवागमन रहता है। 

जिसपर लोग  20 मिनट का रास्ता करीब 1 घँटे में तय करते है। जिसकी खस्ता हालत शनिवार दिन में देकर पूर्वांचल बुलेटिन संवाददाता ने प्रमुखता से रानीपुर समरधीरा मार्ग का खबर प्रकाशित किया। रविवार को दिन से ही कुंभकर्णी नींद से जग कर गड्ढा मुक्त करने में जुट गया पीडब्लूडी महकमा।

जिसको देखकर ग्रामीणों व राहगीरों  का आवागमन शुरू हुआ। इस दौरान अभिषेक वर्मा, राम लक्षमन जयसवाल, अमित चौधरी, ओ.पी यादव, अजय वरुण, राजेश कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप, समरधीरा बीट कांस्टेबल राहुल गुप्ता, मनीष पटेल, समेत पुरंदरपुर पुलिस व क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Comment