महराजगंज जनपद में गड्ढा मुक्त सड़क करने का फरमान यूपी सीएम का बेअसर ; डेड लाइन खत्म – अधिकतर सड़क गड्ढा युक्त -PWD विभाग महराजगंज का हाल

 महराजगंज जनपद में गड्ढा मुक्त सड़क करने का फरमान यूपी सीएम का बेअसर ; डेड लाइन खत्म – अधिकतर सड़क गड्ढा युक्त -PWD विभाग महराजगंज का हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

गजेंद्र नाथ पांडेय

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का प्रदेश के जर्जर व खराब सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने का आदेश महराजगंज जनपद क्षेत्र में बेअसर साबित हो रहा है। नौतनवा तहसील अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालयों से ग्रामीण क्षेत्रों में आने जाने वाले मार्गों सहित गांव को जोड़ने वाली सड़कों की हालत खस्ताहाल है। कहीं-कहीं या भी समझ पाना मुश्किल हो जाता है। कि सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क है। हालत यह है कि संबंधित अधिकारी सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं करा सके हैं। जिम्मेदार मुख्यमंत्री के आदेश से बेपरवाह है। केवल मुख्य मार्गों को ही किया गया गड्ढा मुक्त मुख्यमंत्री योगी कि 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान नौतनवा तहसील क्षेत्र में बेअसर साबित हो रहा है। विभागीय अधिकारियों ने दिखावे के लिए केवल क्षेत्र के मुख्य मार्गों को ही गड्ढा मुक्त कराया है। 

अन्य क्षतिग्रस्त सड़कें आज राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं। लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय से हथियागढ होते हुए धुसवा कला, मार्ग, हरैया से मल्हनी फुलवरिया होते हुए कोट कम्हरिया, बरगदवा मधुबनी मार्ग, गौहरपुर से रानीपुर मझार मार्ग, बरगदवा विशुनपुर से परसा होते हुए पुरन्दरपुर समेत दर्जनों सड़कें गड्ढों में तब्दील लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी गड्ढा मुक्त नहीं हो सके। उपरोक्त सड़कों के संबंध में लापरवाह व जिम्मेदार अधिकारियों का वही पुराना बयान जल्द से जल्द गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा।

Leave a Comment