लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव हनुमान गढिया में पीडब्ल्यूडी लिंक मार्ग पर पानी के बहाव से दोनों तरफ हुआ गड्ढा ; दो टोला को जोड़ता है सड़क ; गडढे बड़ा होने की संभावना – प्रधान अवधेश

 लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव हनुमान गढिया में पीडब्ल्यूडी लिंक मार्ग पर पानी के बहाव से दोनों तरफ हुआ गड्ढा ; दो टोला को जोड़ता है सड़क ; गडढे बड़ा होने की संभावना – प्रधान अवधेश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत में तेज बरसात के पानी बहाव के कारण जंहा पीडब्ल्यूडी की पटरी कर गया । वहीं बिच सड़क में बड़ा गड्ढा भी हो गया सड़क बैठ जाने के कारण ।अन्जान राहगीरों के लिए हो सकता है बड़ा हादसा । प्रधान ने पीडब्ल्यूडी विभाग से बिच सड़क में हुआ गड्ढा के भरवाने की मांग किया है ।

 लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हनुमानगढिया के प्रधान अवधेश ने बताया है पीडब्ल्यूडी के द्वारा ग्राम पंचायत में लिंक मार्ग का निर्माण कराया गया है ।जो दो टोले का प्रमुख संर्पक मांंर्ग होने के साथ ही इस इस मार्ग पर दूर दराज के भी लोगों का आवागमन रहता है । प्रधान ने बताया कि तेज बरसात के पानी के बहाव के कारण सड़क का पटरी कट कर गड्ढा होने के साथ ही बिच सड़क में ही बड़ा गड्ढा हो गया है ।अगर समय बिभाग गड्ढा को नहीं भराया तो बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Comment