यूपी देवरिया – गरीबी ने उठा दिया मासूमों के सर से माता पिता का साया ; इलाज के अभाव में माता पिता ने तोड़ दिया दम – मासूम दाना दाना के लिए मोहताज – हे साहब मासूमों की भी देखें गरीबी का हाल

यूपी देवरिया –

गरीबी ने उठा दिया मासूमों के सर से माता पिता का साया ; इलाज के अभाव में माता पिता ने तोड़ दिया दम  – मासूम दाना दाना के लिए मोहताज – हे साहब मासूमों की भी देखें गरीबी का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन यादव की रिपोर्ट 

देवरिया 

 *देवरिया:*  (उ0प्र0) के देवरिया जिले मे एक मामला सामने आया जहा ईलाज के आभाव में दो मासूमो के सिर उठा माँ बाप का साया जो जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 

गाँव-नैपुर, थाना-मदनपुर, जिला-देवरिया का हैं जहा नैपुर गाँव मे दो बच्चों की रुला देने वाला मामला सामने आया जहा इन दोनों बच्चे के सर पर से माँ-बाप दोनों का साया उठा गया जहा गरीबी के चलते कुछ दिन पहले इन बच्चों के सर से माँ का साया समय से इलाज नां हो पाने से मौत हो गयी वही किसी तरह पिता ने अपने दोनों बच्चों को मजादूरी कर पालन पोषण कर रहे थे पर ऊपर वाले ने भी कुछ ऐसा इन बच्चों के साथ खेल खेला की पहले तो माँ ने साथ छोड़ के चली गयी और अब पिता का भी साया सर से उठ गया l किसी तरह गाँव वालो ने चन्दा इकठ्ठा कर पिता का अंतिम दाह संस्कार किया l  

  जिसकी सुचना जिले के अधिकारियो को दी गयी है पर शर्म की बात तो ये हैं की अभी तक इन बच्चों पे किसी भी नेता,अधिकारीयों का ध्यान नहीं गया और नां ही इन बच्चों से मिलने और सरकारी सहायता के लिए कोई भी नेता,अधिकारी अभी तक आगे नहीं आये है l

   जिससे ये दोनों बच्चे खाने खाने को मोहताज हो गये हैं किसी तरह गाँव वालो की मदद से इन दोनों बच्चों के लिए खाने की ब्यवस्था किया जा रहा हैं l

Leave a Comment