संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत पसरा मातम ;-पत्नी ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप – ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन का मामला

 

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत पसरा मातम ;-पत्नी ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप  – ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन का मामला

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन निवासी एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मायके में रह रही पत्नी ने परिजनों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन निवासी राजकुमार उर्फ बाठे पुत्र तेजई उम्र करीब 35 वर्ष की बुधवार को मौत हो गई। पति की मौत की सूचना पाकर मायके से ससुराल से पत्नी किरन ने परिजनों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में उपनिरीक्षक बिरेन्द्र बहादुर राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment