नज़र लागे राजा तुहरे डांग बंगले पर ; गरीबों का प्रधानमंत्री आवास अमीरों के हाथ – लक्ष्मीपुर एकमा गांव के टोला बंटइडीहा की गरीब लाभार्थी पीएम आवास से बंचित – देखें लाभार्थी के आवास का हाल

 

नज़र लागी राजा तोरे बगले पे ; गरीबों का प्रधानमंत्री आवास अमीरों के हाथ – लक्ष्मीपुर एकमा व लालपुर कल्याणपुर में गरीब लाभार्थी पीएम आवास से बंचित – देखें लाभार्थी के आवास का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में पंहुचा गरीबों का प्रधानमंत्री आवास ! गांव के गरीब बच्चों व परिवार समेत जर्जर मकान में रहने को मजबूर ! जिस पर प्रधान व सचिव हुए मेहरबान दे दिया पीएम आवास ! गांव में जांच हो तो पात्र अपात्र का खुलेगा पोल

 उत्तर प्रदेश के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में भारत सरकार के द्वारा दिए गए गरीबों को छत पर फिल्म काला पानी का गाना चरितार्थ हो रहा है {  लागी राजा तोरे बंगले पर}  । भारत सरकार से लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश था की प्रदेश से लेकर जिला के उच्चाधिकारियों समेत ब्लाक स्तर के कर्मचारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गांव के गरीब हाथों तक पंहुचे । लेकिन आदेश का नतीजा बेअसर रहा ।जिस पर प्रधान व गांव में नियुक्त सचिव हुए मेहरबान उसी को बना दिया पीएम आवास का लाभार्थी ।गांव के गरीब व जरूरत मंद बंचित रह गए पीएम आवास योजना से ।यह मामला कहीं और का नहीं है बल्कि लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव लक्ष्मीपुर एकमा व लालपुर कल्याणपुर में गरीबों के आवास को देखते ही बन रहा है।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकमा गांव  के रहने वाली गरीब महिला रेखा पत्नी श्रीनिवास का परिवार वर्षों से त्रिपाल डालकर गुजर बसर कर रही है ।चारों मौसमों का थप्पड़ झेल रही है ।जब की ब्लाक के कुछ जिम्मेदार अधिकारी सर्वे किया था । महिला को आश्वासन भी दिया था । लेकिन गरीब महिला को आवास से अपात्र घोषित कर दिया।

अवधनरायन पुत्र रामलाल व रामलगन पुत्र बंशी निवासी लालपुर कल्याणपुर के मकान का स्थित बद से बद्तर है ।इस ग्राम पंचायत में बनग्राम का राजस्व गांव भी है ।यंहा पर सीएम आवास से लेकर पीएम आवास प्रयाप्त मात्रा में दिया गया है । लेकिन अधिकारी पीएम आवास को देने का आश्वासन पर आश्वासन देते रहे ।लेकिन दोनों गरीब लाभार्थी पीएम आवास से बंचित रह गए।

Leave a Comment