प्रदेश सरकार ने जारी की मनरेगा की शिकायत पर टॉल फ्री नंबर शुरु , होगी त्वरित कार्रवाई

प्रदेश सरकार ने जारी की मनरेगा की शिकायत पर टॉल फ्री नंबर शुरु , होगी त्वरित कार्रवाई

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा मजदूरों के लिए जारी किया “हेल्पलाइन सेल” मनरेगा से जुड़ी जानकारी व शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5999 व 9454464999-9454465555 जारी किया गया है। यह जानकारी ग्राम्य विकास अधिकारी उत्तर प्रदेश ने दी। उन्होंने बताया है कि मनरेगा अंतर्गत ग्रामीणों को जानकारी देने व शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए जैसे जॉब कार्ड, काम ना मिलना, मनरेगा भुगतान, मनरेगा कार्य मे अनियमितता, के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस संबंध में ग्राम्य विकास अधिकारी उत्तर प्रदेश ने जनपदों के सभी ब्लाकों के खंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक गांव, बाजार, हाट, चौक- चौराहा, सभी पंचायत भवन एवं सभी सरकारी भवनों के मुख्य दीवारों पर टोल फ्री नंबर को वॉल पेंट के जरिये अंकित करवाने का निर्देश दिया है। इससे आमजन उक्त नंबर का प्रयोग कर मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी, शिकायत या सुझाव विभाग तक भेज सकेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared