सीएमओ ने कोविड सर्विलांस, टीकाकरण तथा डेंगू फीवर व अन्य वेक्टर जनित रोग की दी जानकारी

 

सीएमओ ने कोविड सर्विलांस, टीकाकरण तथा डेंगू फीवर व अन्य वेक्टर जनित रोग की दी जानकारी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव  की रिपोर्ट

देवरिया

*देवरिया (सू0वि0) 05 अक्टूबर।*  मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में कोविड-19 के सक्रिय रोक-थाम हेतु नियमित रूप से सम्भावित व्यक्तियों का परीक्षण किया जाता हैं। आज एंटीजन से 705, आर०टी०पी०सी०आर० से 1644 कुल 2349 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें आज कोई केसेज पाजिटिव नही पाये गये। आज जनपद में कोई एक्टीव केसेज नहीं हैं। आज तक 9,29,659 कैसेज का परीक्षण किया जा चुका है। जिसके सापेक्ष 20,223 व्यक्तियों का रिपट पाजिटिव पाये गये हैं, तथा पाजिटिव केसेज के सापेक्ष 4,12,664 व्यक्तियों का कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराया गया ।

 *कोविड टीकाकरण* 

          जनपद में कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 14,31,055 पंजीकृत लाभार्थियों में से 14,31,042 को प्रथम डोज तथा 3,47,530 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया गया है। 18-44 वर्ष आयु के 10,66,062 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 08,63,107 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 1,23,131 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से एंव 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 6,70,466 लम्मार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 5,44,613 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 2,01,873 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया जा चुका है। आज जनपद देवरिया के स्वास्थ्य ईकाईयों के कुल 371 कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर के माध्यम से 63,116 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया ।

 *डेंगू फीवर व अन्य वेक्टर जनित रोग* 

     आज समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एंव जिला चिकित्सालय देवरिया से प्राप्त फीवर केसेज की संख्या 350 है जिसमें 15 वर्ष से कम 128 तथा 15 वर्ष से अधिक 222 मरीज चिन्हित किये गये। अबतक 5665 फीवर मरीज देखे गये। डेंगू फीवर के एक मरीज रूद्रपुर में पाजिटिव पाये गये जिसका ईलाज चल रहा है। जे०ई०, देसही देवरिया में मलेरिया एक पाजिटिव केस पाये गये जिसका ईलाज शुरू हो गया है, स्क्रब टाईफस, कालाजार, चिकुनगुनिया व लैप्टोस्पायरोसिस को कोई मरीज नहीं मिला।

Leave a Comment