लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में शिविर का आयोजन-पहल- योजना चला जन-जन के द्वार ;सरकार की मंशा सारी योजनाओं का मेला एक एक छत के नीचे योजनाओं का लाभ हर पात्रों तक पहुंचे : सीडीओ‌ महराजगंज

लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में शिविर का आयोजन-पहल – योजना चला जन-जन के द्वार ;सरकार की मंशा सारी योजनाओं का मेला एक एक छत के नीचे योजनाओं का लाभ हर पात्रों तक पहुंचे : सीडीओ‌ महराजगंज 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ZLcgojBM9FM]
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में मंगलवार को ‘ पहल ‘ योजना के तहत वृहद विशेष शिविर का आयोजन कर आमजन को शासन की विधिक लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का सार्थक प्रयास का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता समीर त्रिपाठी व अध्यक्षता कर रहे प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डी सी त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला द्विव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग त्रिपाठी, बीईओ हेमंत कुमार मिश्र, आदि ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे‌ं विस्तृत जानकारी देते हुए पंजीकरण कराकर पात्रो को लाभ दिलाने के सरकार के संकल्प को बताया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा समाज कल्याण विभाग महिला कल्याण विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्विव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बाल विकास योजना के तहत लगाते स्टालों पर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने की पहल की। आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गर्भवती महिलाओं के गोदभराई किया गया।जिसमें सरोज मिश्रा रीता दुर्गावती मीना श्रीवास्तव निर्मला यादव मौजूद रहीं।आपको बतादें कि आंगनबाडी एकमा सरोज मिश्र गोदभराई, लाभार्थी रूना पत्नी राकेश, आंगनबाड़ी मीना श्री गोदभराई, शांति पत्नी अंगद, रीता गोदभराई, दीपमाला, दुर्गावती हरैया रघुवीर गोदभराई, पूनम देवी, निर्मला यादव गोदभराई, अमिता पत्नी प्रदीप, 5 गर्भवती महिलाओं को गोदभराई में फल अनाज आदि उपहार दिया गया। जबकि 5 धात्री महिलाओं का अन्नप्राशन कराया गया।

Leave a Comment