मां भगवती का श्रद्वालु बन विधायक बजरंग बहादुर सिंह विधानसभा क्षेत्र के मां भगवती के तमाम पंडालो में पहुंचे ; मां भगवती समेत भक्तों से लिया आशीर्वाद

 मां भगवती का श्रद्वालु बन विधायक बजरंग बहादुर सिंह विधानसभा क्षेत्र के मां भगवती के तमाम पंडालो में पहुंचे ; मां भगवती समेत भक्तों से लिया आशीर्वाद

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

धर्मेंद्र बर्मा की रिपोर्ट 
कोल्हुई बाजार

भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने फरेंदा विधानसभा के विभिन्न पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए समितियों को सहयोग राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी बीच कोल्हुई मंडल के मैनहवा में झुंगा देवी के प्रांगण में हो रहे रामलीला में पहुंचकर उनके कलाकारों का उत्साहवर्धन किया । रामलीला देखने पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है हमें जरूरत है इसे अपने जीवन में आत्मसात करने की। इस दौरान मनोज राय.अरुण राय, प्रदीप पांडे, मधुर सिंह, रमेश सिंह, दिनेश रौनियार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment