तेज बारिश एवं हवा से धान का फसल बर्बाद -अन्नदाता के लिए मुसीबत
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट
पुरंदरपुर महाराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में बीती रविवार व सोमवार की मौसम ने ली अचानक करवट से हुई। तेज हवा के साथ बरसात ने अन्नदाताओं के खेतों में खड़ी धान की फसल व आलू की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। जिससे अन्नदाताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरे साफ नजर आ रही थी। अभी कुछ माह पहले मझार में आये बाढ़ से किसान परेशान थे। दूसरी तरफ भारी बारिश में बचा कूचा फसल नष्ट हो गए। अमहवा निवासी किसान उमेश साहनी, रजापुर निवासी अजय यादव, माठिया ईदू निवासी रामसूरत, ख़ालिक़गढ़ निवासी जोगिंदर साहनी, गौहरपुर निवासी जितेंद्र चौधरी, रानीपुर निवासी परशुराम यादव, समरधीरा निवासी रामजीत प्रसाद, छोटेलाल, बुद्धू, ने बताया कि बीती दो दिन से अचानक मौसम के करवट लेने से तेज हवाओं के साथ हुई। बरसात के चलते खेतों में खड़ी धान व आलू की फसल तेज हवा चलने के कारण खेतों में सो गयी है। खेतों में हाल ही में बोई गयी। सरसों की फसल तेज बरसात के कारण नष्ट होने की कगार पर है। किसानों का कहना रहा कि अगर यह बरसात चलती रही तो फसलों को भारी नुकसान होगा। इस दौरान किसानों में राजू, छेदी, राममूरत, रामवृक्ष, शेषमन यादव, देव नारायन, का कहना हैं। कि इस आपदा से ईश्वर ही बचा सकते हैं।