पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जश्न, निकला जुलूस
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट
पुरंदरपुर महाराजगंज
इस मौक़े पर श्री श्री महाकाल समिति बहोरपुर उर्फ मोहनपुर के द्वारा पानी औऱ हलुआ का वितरण किया गया
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी (पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन) पर हर ओर जश्न का माहौल है। यह त्योहार थाना क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे है। सुबह में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। हालांकि कोरोना संक्रमण और सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए पहले ही जुलूस नहीं निकालने की घोषणा कर दी थी। ईद उल मिलादुन्नवी के मौके पर मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोग पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के रूप में ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, अमहवा, जंगल शाहपुर, लक्ष्मीपुर, ललाइन पैसिया, बहोरपुर, मुसवाचक, मोहनापुर, सैलदह उर्फ कवलदह, बरगदही, हरैया रघुवीर, करमहवा खुर्द, पुरन्दरपुर सोनबरसा, सोहरवलिया कला, परसोहिया सहित तमाम गाँव के मदरसों से बडे ही हर्षोल्लास के साथ सैकडों की संख्या में जलूस निकाला गया। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर लोग जुलूस निकालकर गांवों व चौक चौराहों पर लोगों से मुलाकात कर उन्हें मुबारकबाद दिए। जुलूस में मोहम्मद साहब और नारे तकबीर के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस मौके पर श्री श्री महाकाल समिति के लोग जुलूस में पानी व हलुआ की व्यवस्था की गई थी। समिति के हरदेव जयसवाल, संतोष जयसवाल, सरोज जयसवाल, सन्तोष कनोजिया, परसुराम, विपिन, अनुराग, रमेश, विकाश, सगंम, आकाश चौरशिया, तथा बसकी नाथ मौजूद रहें। इस दौरान पुरंदरपुर उपनिरीक्षक विनित कुमार यादव अपने हमराहियों संग सुरक्षा व्यवस्था में लगें रहें। ग्राम प्रधान मुहम्मद युनुस खान, मु०इदरीश, मुहम्मद उमर, शकील अहमद खान, डॉ० अबदुर्रसीद खान, प्रधान प्रतिनिधि नूरुलहुदा, ग्राम प्रधान गुलशन, जैनुल आबेदीन, ग्राम प्रधान शबरे आलम, हेसामुददीन, मसीहुद्दीन झीशक नेता, मुहम्मद हुसैन उर्फ झीनक,हज़रत, जौहर अली, शमीम, भुअर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=mHfVn7gRTDw]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=GviqUhUnCpc]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Gj2nUB-ihCc]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=nEAy94ypVHM]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=eOL28VRT1iE]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=snNniBkYru4]
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर आप तक यूट्यूब चैनल पर देखें खबर लाइक एवं सब्सक्राइब व शेयर करें ।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक एंव पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष आप तक यूट्यूब चैनल पर प्रदेश के सभी जनपद में रिर्पोटर की आवश्यकता है । इच्छुक युवक पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने के लिए मोबाइल नंबर 98394799488 पर करें संर्पक । गजेंद्र नाथ पांडेय – हेड – उत्तर प्रदेश