ग्राम समाधान दिवस मे आये कैंसर पीडित फरियादी का दो दिन के अन्दर ही बना आयुष्मान कार्ड;फरियादी ने जताया सभी के प्रति आभार

 

ग्राम समाधान दिवस मे आये कैंसर पीडित फरियादी का दो दिन के अन्दर ही बना आयुष्मान कार्ड;फरियादी ने जताया सभी के प्रति आभार

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन यादव की रिपोर्ट 
देवरिया 

 *देवरिया (सू0वि0) 03 नवंबर।* विकास खण्ड सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैरौना में कल आयोजित ग्राम समाधान दिवस मे कैंसर पीडित एक फरियादी ने अपनी आर्थिक विपन्नता को दर्शाते हुए दवा इलाज में असमर्थता जताई, जिस पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अत्यन्त सहृदयता दिखाते हुए दो दिन के अन्दर फरियादी रामध्यान सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के इस निर्देश पर फरियादी का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है।

       फरियादी रामध्यान ने ग्राम समाधान दिवस में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्ष 2014 से गले के कैंसर से पीड़ित हूॅ और वर्तमान में उसकी दवा के0जी0एम0सी0 लखनऊ में हो रही है। परन्तु आर्थिक विपन्नता के कारण अपनी दवा कराने में असमर्थ हूॅ। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी सदर व बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर को तत्काल पीड़ित की मदद करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने यह निर्देशित किया कि यदि यह पात्रता की श्रेणी में आता है तो इनका आयुष्यमान कार्ड दो दिवसों के अन्दर अनिवार्य रूप से बनवा दिया जाय।

        जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से रामध्यान पुत्र दयाराम सोनकर जो वर्ष 2014 से कैंसर से पीड़ित हैं, का आयुष्मान कार्ड बनवा दिया गया। फरियादी द्वारा जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सदर एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]