फरेंदा विधानसभा के बेलनहवा चौराहा पर निषाद समाज का सम्मेलन एंव पंचायत का आयोजन -देखे हाल

 

फरेंदा विधानसभा के बेलनहवा चौराहा पर निषाद समाज का सम्मेलन एंव पंचायत का आयोजन -देखे हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक


विधान सभा चुनाव 2022 का लक्ष्य बनाते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत जिला पंचायत सदस्य व कार्यकर्ताओं ने फरेंदा विधानसभा में समाजवादी पार्टी को वोट बैंक कर विधानसभा में पहुंचने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है। जिसका नतीजा फरेंदा विधानसभा के बेलनहवा चौराहा पर  समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा की देख रेख में निषाद निषाद पंचायत सम्मेलन करने को देखने से मिल रहा है ।

रविवार को दिन में फरेंदा विधानसभा के बेलनहवा चौराहा पर निषाद पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव तुफानी निषाद व दयाशंकर निषाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में निषाद पंचायत सम्मेलन को संबोधित किया गया । संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश सरकार निषाद समाज के अधिकारों को ख़त्म करने में लगी है । सम्मेलन में पूर्व प्रत्याशी परशुराम निषाद,सपा जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव,पूर्व प्रत्याशी बेचने निषाद, अमरजीत सहानी,कैलाश यादव,रामललित मौर्य,विनोद गुप्ता , संदेश यादव,रमेश सैनी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं।





Leave a Comment