राजकीय बाल गृह देवरिया का न्यायाधीश ने किया वर्चुअल निरीक्षण

 

राजकीय बाल गृह देवरिया का  न्यायाधीश ने किया वर्चुअल निरीक्षण

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन यादव की रिपोर्ट 
देवरिया 

*देवरिया (सू0वि0) 18 नवंबर।* राजकीय बाल गृह देवरिया में आज  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राजकीय बाल गृह देवरिया का  वर्चुअल निरीक्षण  किया गया तथा वहां उपस्थित बच्चों को विधिक व कानूनी जारकारियां दी  इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान  द्वारा बच्चों से उनकी परेशानियां व विधिक समस्याओं के बारे में जानकारियां ली गई। सचिव द्वारा बच्चों  को उनके अधिकारों व विधिक प्राविधानों की जानकारियां दी गयी। राजकीय बाल गृह परिसर की साफ-सफाई व समय पर सेनेटाईजेशन करवाने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया गया,इस अवसर  पर  राजकीय बाल गृह के कर्मचारी और  बच्चे उपस्थित रहें।

Leave a Comment