तीन कृर्षि कानून वापसी पर बोले ; गोरे अंग्रेज से भारत जीता था – काले कानून से किसान जीता- नागेंद्र शुक्ला

 

तीन कृर्षि कानून वापसी पर बोले ; गोरे अंग्रेज से भारत जीता था –  काले कानून से किसान जीता- नागेंद्र शुक्ला

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

 नौतनवा महाराजगंज नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता तथा किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने काले कानून जो किसानों के प्रभावित कर रहे थे उनको प्रधानमंत्री द्वारा वापस लिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक समय था गोरे अंग्रेज के उत्पीड़न से भारत के लोग परेशान थे और गोरे अंग्रेजों को परास्त कर भारत जीत गया था आज उसी तरह किसानों की भविष्य का खिलवाड़ करने वाला और किसानों को मौजूदा सरकार आंदोलन को गलत ढंग से बता रही थी यदि आंदोलन गलत था किसानों का धरना प्रदर्शन गलत था तो केंद्र सरकार को तीनों किसान बिल वापस करने की क्या जरूरत पड़ गई इससे साफ जाहिर था ए तीनों किसान भीबिल किसानों को परेशान करने वाला और किसानों भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला था तीनों कानून जब सदन में पास हो जाने से किसान अपने आप को कमजोर समझता था लेकिन उसे विश्वास था किसान अन्नदेवता होता है और अन्न देवता कभी हारता नहीं किसान कभी हारता नहीं केंद्र सरकार को अपनी गलतियों का एहसास हुआ और किसानों के सामने घुटने टेकना पड़ा तीनों कृषि बिल  कानून  देश की तानाशाह सरकार  सामने किसान जीत गया है इस किसान के लोग अन्य देवता के रूप में मानते हैं फिर भी देश की मौजूदा केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं से रूबरू नहीं हुई और जिस दिन संसद में तीनों काले कानून पास हुए थे उसी दिन से किसानों ने आंदोलन किया था उस आंदोलन के दौरान तमाम किसान अपने प्राणों की कुर्बानी दे बैठे लेकिन केंद्र में सत्तासीन सरकार किसानों की बातों को नजरअंदाज करती रही आखिरकार प्रधानमंत्री को नतमस्तक होना पड़ा और काले कानून वापस लेना पड़ा

Leave a Comment