खाद बीज की समस्या को लेकर नौतनवा विधानसभा के कांग्रेसी नेताओं ने दिया ज्ञापन

 

खाद बीज की समस्या को लेकर नौतनवा विधानसभा के  कांग्रेसी नेताओं ने दिया ज्ञापन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

– किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ जन आंदोलन होगा    विजय सिंह

नौतनवा तहसील में किसानों की खाद बीज समय से उपलब्ध ना होने तथा किसानों के धान सरकारी दर पर खरीद ना हो पाने के विरोध में तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन देने से पहले सभा की सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन खाद बीज की समस्या का समाधान नहीं किया और धान की खरीदारी समय से नहीं सुनिश्चित की गई कांग्रेस पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन करेगी इसी क्रम में कांग्रेस के नेता सदा मोहन उपाध्याय ने खाद बीज की तस्करी और क्रय केंद्रों की कागजों में हो रही खरीदारी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है कांग्रेस पार्टी किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसान  चौतरफा महंगाई की मार से परेशान है है और उसकी चिंता करने वाला केंद्र और प्रदेश की सरकार कान बंद कर ली है और किसान  लाइन लगाकर धक्का-मुक्की खाकर खाद बीज की व्यवस्था में पूरे दिन चक्कर लगा रहा है  जब से भाजपा आई है तब से महंगाई की मार किसान झेल रहे हैं इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी की अगुवाई में उप जिलाधिकारी नौतनवा अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि क्षेत्र के तमाम समितियों पर खाद बीज किसानों को नहीं मिल पा रहे हैं और यही खाद बीज बिचौलियों को तस्करों को उपलब्ध हो जा रहा है ।

 प्राइवेट दुकानों पर खाद बीज अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं इसके अलावा क्षेत्र में लगे धान क्रय केंद्र केवल कागजों में दिख रहा है किसानों के धान नमी दिखाकर खरीद नहीं किया जा रहा है जबकि राइस मिलर और बिचौलियों के धान रातों-रात खरीदे जा रहे हैं ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट सदा मोहन उपाध्याय किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट यंत्री प्रसाद मौर्य असंगठित किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गंगाजल चौरसिया राम रतन प्रजापति दिलीप कुमार कांग्रेस के नौतनवा ब्लाक अध्यक्ष उमेश साहनी लक्ष्मीपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष छोटन प्रसाद देवा यादव उमेश उपाध्याय सदानंद राय मुकेश त्रिपाठी लव कुश कुमार आदि किसान ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे

Leave a Comment