ग्राम पंचायत पकड़डीहा के प्रधान प्रतिनिधि राघव पांडेय ,भाई ई कमलेश पांडेय मस्तु का मेहनत लाई रंग ; गांव के बुजुर्ग व विधवा को मिला दिनचर्या का सौगात – हर्ष व्याप्त

 ग्राम पंचायत पकड़डीहा के प्रधान प्रतिनिधि राघव पांडेय ,भाई ई कमलेश पांडेय मस्तु का मेहनत लाई रंग ; गांव के बुजुर्ग व विधवा को मिला दिनचर्या का सौगात – हर्ष व्याप्त

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के दो भाईयों का मेहनत रंग लाई । जिससे गांव के कुछ निराश्रितों के जीवन में खुशहाली का रंग भर गया ।मिले खुशहाली पर बुर्जुग व विधवा महिलाओं में हर्ष व्याप्त है ।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़डीहा के प्रधान प्रतिनिधि राघव पांडेय व भाई ई कमलेश पांडेय मस्तु के द्वारा गांव के बुजुर्ग व वेवा महिला समेत लगभग 32 लोगों का मेहनत कर पेंशन बनवा दिया ।जिससे सरकार का अनुदान गांव के गरीब के हाथ तक पंहुचा ।अपने दैनिक प्रयोग में दोनों भाइयों से मिलने वाले परिश्रम से खुशियों पर लोगों के अंदर हर्ष व्याप्त है।

रामदीन पुत्र नारयण जुग्गुन प्रजापति पुत्र भुल्लर 

बृजेश चंद पुत्र कृष चंद 

मक्खन पुत्र बिदेशी 

गंगोत्री पत्नी लोदर 

पंचम पुत्र डाल्लू 

छोटे लाला पुत्र राम प्रशाद 

रामजतन पुत्र चीनू 

रामनयन पुत्र मोहरत 

रामसुभग पुत्र बुद्धू 

अयोध्या पुत्र बृज 

उदयराज पुत्र नारायण

पुददान पुत्र बृज 

रामानुज पुत्र बहादुर 

गयादीन पुत्र टिमाल 

जीसाई पुत्र बीपत

राम बरन पुत्र सोमई 

भिखारी पुत्र राम प्रसाद 

हरिराम पुत्र रामजतन 

रामनयन पुत्र पंडोही 

रामरतन पुत्र पंडोही

सर्वजीत पुत्र राम प्रशाद

कलावती पत्नी रामकिशुन 

सुभवती पत्नी श्याम शुन्दर 

परमिला पत्नी माथुर 

इंद्रवती पत्नी शिवबरन 

बैजंती पत्नी राम किरपाल 

फेकना पत्नी भोनू

गंगोत्री पत्नी लोदर

रंजन मिश्रा पत्नी अशोक कुमार मिश्रा

Leave a Comment