1200 साल पुरानी मूर्ति भगवान बुद्ध की मूर्ति बरामद चार अभियुक्त गिरफ्तार जेल

 1200 साल पुरानी मूर्ति भगवान बुद्ध की मूर्ति बरामद चार अभियुक्त गिरफ्तार जेल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

जीआरपी थाना गोरखपुर ने करीब 1200 साल पुरानी भगवान बुद्ध की अष्टधातु की मूर्ति के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में एक बिहार व एक झारखंड के रहने वाले हैं। गुरुवार को दोपहर बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपित की तलाश चल रही है। आरपीएफ व जीआरपी थाने के एसएसआइ विनोद राय 15 दिसंबर की रात में गोरखपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर नौ पर गश्त कर रहे थे। प्लेटफार्म नंबर नौ के पूर्वी छोर पर पानी टंकी के पास कार लेकर खड़े चार युवक फोर्स को देख भागने लगे। घेराबंदी कर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास अष्टधातु से बनी भगवान बुद्ध की प्राचीन मूर्ति बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों की पहचान पीपीगंज के बढ़नी निवासी शैलेंद्र कुमार, गीडा क्षेत्र के हरैया निवासी प्रहलाद प्रसाद, झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुरी निवासी सोनू कुमार और बिहार, सिवान के रघुनाथपुर निवासी सुधीर मिश्रा के रुप में हुई। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि 15 दिसंबर की रात में आई पुरात्व विभाग की टीम ने जांच कराया बताया कि बरामद हुई मूर्ति लगभग 1200 साल पुरानी बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared