खजनी तहसील दिवस पर आए फरियादियों का सुना एसपी साउथ व उपजिलाधिकारी – समस्या के समाधान के संबधित को निस्तारण के लिए दिया समय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट
उरुवा ब्लाक
खजनी तहसील दिवस में एसपी साउथ अरुन कुमार सिंह, एस डी एम पवन कुमार, तहसीलदार प्रदुमन पटेल की उपस्थिति में आवेदकों की भीड़ लगी रही। आज के तहसील दिवस में कुल 69 मामले के आवेदन आए जिसमें से तीन मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इन कुल मामलों में सबसे अधिक मामले राजस्व से जुड़े हुए हैं। आज के समय में तहसील दिवस हो या फिर समाधान दिवस हो हर जगह पर राजस्व से जुड़े मामले ही ज्यादा से ज्यादा आ रहे हैं। देखने और बात करने से तो यहां के पीड़ित इस दिवस पर आने के बाद संतुष्ट हो रहे हैं। साथ ही आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। आज के तहसील दिवस में खजनी सी ओ , खजनी बी डी ओ के साथ ही सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=c55eIoLJ2vY]