विधानसभा चुनाव 2022 ; पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने लगाया ग्रामीणों के बिच चौपाल- बोले बिकास व ईमानदारी देख करें मतदान

 विधानसभा चुनाव 2022 ; पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने लगाया ग्रामीणों के बिच चौपाल- बोले बिकास व ईमानदारी देख करें मतदान 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के नौतनवां विधानसभा के पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने लगाया जनता के बिच चौपाल । चौपाल में बोले बिकास कार्यों की तुलना समेत जनता समस्या के लिए ईमानदारी से लड़ने वाले नेता का विधानसभा चुनाव में मतदान कर करें चुनाव ।जिससे नौतनवा विधानसभा का हो बिकास । जनता को मिले न्याय ।

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता व नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह शुक्रवार को दिन में नौतनवा विधानसभा के मोहनापुर ढाला व सिसवनिया बिशुन में जनता के बिच चौपाल लगाकर बोले । पूर्व विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी में रहकर बिना भेदभाव के विधानसभा के प्रत्येक गांव में बिकास कार्य किया है ।जनता व गरीब के सेवा के लिए सूचना मिलते ही घर से निकल कर सेवा करता हूं । गरीबों के लिए न्याय की लड़ाई हमेशा लड़ता रहता हूं ।हमने कभी भेदभाव पूर्ण तरीके से राजनीति नहीं किया है ।हमने सबका सेवा किया है । राजनितिक बिचार से हटकर सामाजिक सरोकार रखते हुए भी जनता के सुख-दुख के सहयोगी रहा हूं ।आगे भी रहुगा ।ऐसे विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान देकर हमारा सहयोग करें । जिससे हम आप के सेवक के रूप में हमेशा आगे  रहे

 । पूर्व विधायक ने कहा जनता व गरीब को हमेशा न्याय दिलाने के लिए हमने लड़ाई लड़ा है । शासन प्रशासन पर विधायक रहते हुए हमने हमेशा लगाम लगाया है । गरीबों पर अन्याय नहीं होने दिया है । विधानसभा चुनाव में जिताकर सपा की सरकार बनाएं । 2012 में नौतनवा विधानसभा की जनता मतदान देकर हमें विधानसभा में। भेजा था तो सपा की सरकार बना था बिकास हुआ था । जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के बिच पंहुचा था ।इस लिए विधानसभा चुनाव 2022 में हमें मतदान देकर विधानसभा में भेजे जिससे सपा की सरकार बने । प्रदेश में  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीएम बने ।

Leave a Comment