ब्रेकिंग न्यूज महराजगंज ; एक माह तीन दिन में फरेंदा पुलिस नहीं दर्ज किया एक बेवा मां के तहरीर पर जाइलो वाहन समेत चालक पर केस – बेटा जीवन मौत से लड़ रहा – कानून राज में न्याय मांगती एक पीड़ित मां

 ब्रेकिंग न्यूज महराजगंज ; एक माह तीन दिन में फरेंदा पुलिस नहीं दर्ज किया एक बेवा मां के तहरीर पर जाइलो वाहन समेत चालक पर केस – बेटा जीवन मौत से लड़ रहा – कानून राज में न्याय मांगती एक पीड़ित मां

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

महराजगंज जनपद में भाजपा सरकार के कानून राज में एक पीड़ित मां को एक माह तीन दिन दिन बीत जाने पर भी न्याय नहीं मिला । पीड़ित बेवा मां फरेंदा कोतवाली में जाइलो वाहन समेत चालक पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है । लेकिन कार्रवाई करने से कोतवाली पुलिस कतरा रही है । भाजपा सरकार के कानून राज में न्याय माग रही है एक पीड़ित मां। बेटा जीवन मौत से लड़ रहा है

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना के गांव गजपति निवासीनी शर्मिला का बेटा सुरज चौधरी 27 वर्ष वहन की शादी तय कर संतकबीरनगर नगर जनपद के गांव मुसहरा से 23 नवंबर 2021 को बाइक से अपने बुआ को लेकर वापस घर आ रहा था ।जैसे सुरज फरेंदा कोतवाली के गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित गांव पिपरा मौनी के सामने पंहुचा था की पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा जाइलो वाहन से चालक अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया ।जिससे सुरज के दोनों बाह जंघा समेत फैक्चर हो गया ।वह जीवन मौत से लड़ रहा है । गंभीर रूप से घायल सुरज चौधरी के पास पांच वर्ष के अंदर तीन बेटी ,व एक बिन ब्याही बहन , पत्नी व बेवा मां है ।वह मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण करता था । लेकिन लापरवाह जाइलो चालक ने परिवार के जीवन पर पहाड़ गिरा दिया है । पीड़ित मां फरेंदा कोतवाली में तहरीर दिया है । लेकिन पुलिस केस दर्ज करने से जाइलो वाहन समेत चालक पर कतरा रही है ।एक पीड़ित मां भाजपा सरकार के कानून राज में न्याय एक माह तीन दिन से मांग रही है । लेकिन फिर भी नहीं मिल रहा है ।

Leave a Comment