कायाकल्प ऑपरेशन में अनियमितता : पुरानी नींव पर नये बाउंड्रीवाल निर्माण का दे रहें स्वरूप – गांव हरैया रघुबीर का हाल

 

कायाकल्प ऑपरेशन में अनियमितता : पुरानी नींव पर नये बाउंड्रीवाल निर्माण का दे रहें स्वरूप – गांव हरैया रघुबीर का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर के ग्राम प्रधान व सचिव कर रहें पुराने ईट व तृतीय श्रेणी के नये ईट का इस्तेमाल

बहुचर्चित ब्लॉक लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में कायाकल्प ऑपरेशन के तहत प्राथमिक विद्यालय हरैया रघुवीर में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे पुरानी बाउंड्री  के नीव पर पुराने ईट व तृतीय श्रेणी के ईट के सहारे लोकल बालू से निर्माण कराया जा रहा है। स्कूल की बाउंड्रीवाल बनाने की आड़ में लूट का नया खेल उजागर हुआ है। प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों को कायाकल्प योजना के जरिए परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए हैं। इसके तहत 14वें वित्त की धनराशि से ग्राम पंचायतों के विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण, टाइल्स, रंग-रोगन सहित अन्य जरूरी कार्य करा सकती है। इसके लिए बजट की कोई सीमा नहीं है। शासन की इस छूट का ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर के ग्राम प्रधान व सचिव लाभ पाकर न सिर्फ सरकारी धन को हड़प किया जा रहा है। बल्कि नियम-कानून भी दरकिनार कर दिए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय हरैया रघुवीर के बाउंड्रीवाल निर्माण में मोरंग के स्थान पर सिर्फ सफ़ेद बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व के बने चारदीवारी के नींव पर ही पुराने ईट व नये में तृतीय श्रेणी के ईट का प्रयोग किया जा रहा हैं।

 जिसकी शिकायत मिलने पर पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर के संवाददाता ने तत्काल मौके पर पहुँचकर प्राथमिक विद्यालय हरैया रघुवीर परिसर में हो रहें कायाकल्प ऑपरेशन के तहत बाउंड्रीवाल को देखा गया। जिसमे पुरानी दीवार को गिराकर उसी के पुराने नीवं पर पुराने ईट से निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। हालांकि नये ईट का भी प्रयोग किया जा रहा है। परंतु तृतीय श्रेणी के ईट से किया जा रहा है। इस संबंध में जब फोन के माध्यम से ग्राम सचिव पवन कुमार सिंह से बात हुई। तो उन्होंने कहा कि पुराने नीवं व पुराने ईट से निर्माण कार्य को रोक दिया गया हैं। कही ना कहीं ग्राम प्रधान व सचिव के इस कार्य पर सवाल खड़े कर रहें हैं।

Leave a Comment