हमारी मांगे पूरी हो मुख्यमंत्री जी चाहे जो मजबूरी हो कांग्रेसी नेता – नागेंद्र शुक्ला

 

हमारी मांगे पूरी हो मुख्यमंत्री जी चाहे जो मजबूरी हो कांग्रेसी नेता – नागेंद्र शुक्ला

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज का आगमन 30 दिसंबर को जयपुरिया इंटर कॉलेज.में हो रहा है आदरणीय मुख्यमंत्री जी आपसे अनुरोध है हमें कांग्रेस के नेता है छात्र नेता है किसान का बेटा है तथा हमारा पठन-पाठन आनंद नगर से हुआ है हमने चीनी मिल चलते देखा है हमने चीनी मिल बंद होते देखा है हमने गन्ना की लहराती फसल देखा है वहीं फरेंदा क्षेत्र देखा है ऐसे भी माननीय मुख्यमंत्री जी भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश के आप मुख्यमंत्री हैं और फरेंदा का चीनी मिल नहीं चल पा रहा है यह सवालिया निशान है फरें

दा को जिला नहीं बनाया जा रहा है यह सवालिया निशान है एक विपक्षी दल के नेता होने के कारण हम आपसे जन सहयोग की भावना से जनमानस की भावना की तरफ से कहना चाहता हूं आप कांग्रेस के मुख्यमंत्री पूर्वांचल के शिरोधार्य स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के सपनों को साकार करने में विश्वास रखते हैं तोमाननीय मुख्यमंत्री जी

“हमारी पहली मांग है फरेंदा की गणेश शुगर चीनी मिल चलाया जाए “

“हमारी दूसरी मांग है फरेंदा को जिला बनाया जाए”

 यदि ऐसा माननीय मुख्यमंत्री जी नहीं कर पाए तो फिर  आप के मुख्यमंत्री रहने का महाराजगंज जनपद को कोई लाभ नहीं मिल पाया ऐसा लोग चर्चा करते हैं केवल हम विपक्षी ही नहीं आज महाराजगंज जनपद की जनता जो गन्ना उत्पादन करने में अहम योगदान रखता था आज वह गन्ना बोना नहीं चाहता है क्योंकि फरेंदा की चीनी मिल बंद होना रामकोला की चीनी बंद अमीर बंद होना कप्तानगंज की चीनी मिल बंद होना प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है हम आपसे आशा और विश्वास करते हैं कि हमारे जैसे विपक्षी दल के नेताओं की बात को माननीय मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया तो निश्चित तौर पर स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के सपनों को साकार किया जा सकता है

 जय हिंद जय कांग्रेस

 नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट  

            महासचिव 

किसान कांग्रेश उत्तर प्रदेश 

316 नौतनवा विधानसभा क्षेत्र पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष

 लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज आनंद नगर महाराजगंज

Leave a Comment