सावधान ; देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रहा – ओमीकरान भी बढ़ रहा – बचाव आवश्यक – गाइड़ लाइन का पालन करें -बेलासपुर गांव में चल रहा सफाई हो रहा सेनिटाइजेशन

 सावधान ; देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रहा – ओमीकरान भी बढ़ रहा – बचाव आवश्यक – गाइड़ लाइन का पालन करें -बेलासपुर गांव में चल रहा सफाई हो रहा सेनिटाइजेशन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

देश में कोरोनावायरस का संक्रमण का तीसरी लहर तेजी से बढ़ रहा है । इतना ही नहीं कोरोनावायरस का छोटा भाई ओमीकरान भी पांव तेजी से पसार रहा है । ऐसे में शासन के द्वारा गाइड लाइन का पालन करना स्वयं प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है ।तभी सुरक्षा संभव है ।बचाव करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है ।

गांव के प्रत्येक नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर गांव के प्रधान द्वारा गांव में सड़क नाली सफाई कराने के साथ ही गांव में सेनिटाइजर कराया जा रहा है ।

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव बेलासपुर के प्रधान अजीजुल्लाह के द्वारा गांव की सड़क,गली व नाली को साफ सफाई कराने के साथ ही गांव के नागरिकों के  स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए गांव में सेनिटाइजर भी कराया जा रहा है।

Leave a Comment