तेज हवा के साथ बारिश से फसल हुआ बर्बाद ; अन्नदाता फसल को लेकर चिंतित

 तेज हवा के साथ बारिश से फसल हुआ बर्बाद ; अन्नदाता फसल को लेकर चिंतित

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट
पुरंदरपुर महाराजगंज 

नौतनवां तहसील के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में तेज बारिश व हवा से हरैया रघुवीर, मल्हनी फुलवरिया, महदेवा काशीराम, भगवानपुर, बसंतपुर, चौतरवा, समरधीरा, सहित आदि गांवों में फसलों को अत्यधिक नुकसान हुआ है। हालांकि इस बारिश से गेंहूं के फ़सलों को लाभ तो हुआ है। लेकिन बरसात के साथ तेज हवा से भारी नुकसान भी हुआ है। कल से पूरब के तरफ से चल रही हवा ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दिया है। साथ ही रुक रुक कर तड़क गरज के साथ बारिश भी हो रही है। जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। किसान रामनरेश, रामकिशुन, सोमई, रामप्रसाद यादव, अजय वरुण, जितेंद्र चौधरी, पप्पू यादव, सुजीत, शंकर यादव, आदि ने बताया कि इस बारिश के साथ तेज हवा से फसलों को अत्यधिक नुकसान हुआ है। जिससे किसानों को आने वाले समय में हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment