पेट्रोलियम वाहन से तेल चोरी करते हुए चार चोरों को रामपुर कारखाना की पुलिस ने दबोचा; 82 लीटर तेल समेत अन्य उपकरण बरामद

 पेट्रोलियम वाहन से तेल चोरी करते हुए चार चोरों को रामपुर कारखाना की पुलिस ने दबोचा; 82 लीटर तेल समेत अन्य उपकरण बरामद

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव की रिपोर्ट 

देवरिया 

 थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना देखभाल क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि मुखबीर की सूचना पर हिरन्दापुर से अभियुक्तगण 1. देवदत्त पुत्र मोतीलाल निवासी भन्डा थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया उम्र करीब -30 वर्ष 2- सद्दाम पुत्र शमसुन जमा निवासी भंडा थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया उम्र 27 वर्ष 3- साहिल पुत्र निजामुद्दीन साकिन गुडरी थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया उम्र करीब -23 वर्ष 4. गोलू सिंह उर्फ निखिल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गुडरी थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया। को मौके से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिखे हुए टैंकर से तेल निकालते हुए पकड़ा गया जिनसे पास से टैंकर से तेल निकालने के उपकरण सहित दो बड़े गैलनो मे लगभग 82 लीटर तेल बरामद करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]