विधानपरिषद की चुनाव में प्रधान बेलभार हुमैरा खातून समेत आठ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नहीं किया मतदान- लक्ष्मीपुर ब्लाक में 202 मतदाताओ में 193 का मतदान हुआ – एक मृतक
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक में बेलभार प्रधान समेत आठ जनप्रतिनिधियों ने बिधधान परिषद के निर्वाचन में भाग नहीं लिया ।जब की लक्ष्मीपुर ब्लाक में दो सौ दो मतदाता हैं जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है ।एक सौ तिरानवे मतदाताओं ने बिधान परिषद के लिए मतदान किया है ।
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक में 96 ग्राम पंचायत है । जिसमें 96 ग्राम पंचायत के 96 निर्वाचित प्रधान समेत 106 निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं ।जिनका मतदान विधान परिषद के चुनाव में होना था ।एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु हो जाने के कारण 202 मतदाता रहे हैं ।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MvWTX5XlGIk]