विधानपरिषद की चुनाव में प्रधान बेलभार हुमैरा खातून समेत आठ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नहीं किया मतदान- लक्ष्मीपुर ब्लाक में 202 मतदाताओ में 193 का मतदान हुआ – एक मृतक

 विधानपरिषद की चुनाव में प्रधान बेलभार हुमैरा खातून समेत आठ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नहीं किया मतदान- लक्ष्मीपुर ब्लाक में 202 मतदाताओ में 193 का मतदान हुआ – एक मृतक 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक में बेलभार प्रधान समेत आठ जनप्रतिनिधियों ने बिधधान परिषद के निर्वाचन में भाग नहीं लिया ।जब की लक्ष्मीपुर ब्लाक में दो सौ दो मतदाता हैं जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है ।एक सौ तिरानवे मतदाताओं ने बिधान परिषद के लिए मतदान किया है ।

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक में 96 ग्राम पंचायत है । जिसमें 96 ग्राम पंचायत के 96 निर्वाचित प्रधान समेत 106 निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं ।जिनका मतदान विधान परिषद के चुनाव में होना था ।एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु हो जाने के कारण 202 मतदाता रहे हैं ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MvWTX5XlGIk]

विधानपरिषद में बेलभार प्रधान हुमैरा खातून,परसा दयाराम आजाद, प्रधान बरगदवा अयोध्या यमुना,नौवाडीह उर्फ देवपुर प्रधान ज्ञानमती,क्षेत्र पंचायत सदस्य बैरवा बनकटवा विमला, महादेवा बसडीला समीना,परसा दयाराम सफीद,मोगलहा शाहज़हां आदि ने विधान परिषद की चुनाव के मतदान में भाग नहीं लिया।201 मतदान में सिर्फ एक सौ तिरानवे मतदाताओं ने विधानपरिषद की चुनाव में मतदान किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared